नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 15 नवंबर 1989 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को प्रभावित करने में सफल रहे थे. सचिन ने 16 साल की उम्र में कराची के नेशनल स्टेडिम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पहला मैच खेला था. सचिन के साथ सलील अंकोला ने भी अपना पहला
अंतरराष्ट्रीय मैच इसी दिन खेला था.
टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन हालांकि सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे और फिर पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे वकार यूनिस की गेंद पर आउट हो गए थे. मैच ड्रॉ रहा था और इसलिए सचिन को दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला था.
एक अचीब संयोग यह है कि 2013 में 15 नवंबर को ही सचिन आखिरी बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच अपने गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में सचिन ने 74 रन बनाए थे. इस मैच में भी सचिन को दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला था. भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था.