नई दिल्ली :पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने आज ही के दिन 27 साल पहले ओपनिंग करने की शुरुआत की थी. 27 मार्च 1994 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू गर्दन की चोट के कारण ओपनिंग करने के लिए उपलब्ध नहीं थे और फिर टीम मैनेजमेंट ने तेंदुलकर को ओपनिंग करने के लिए कहा था.
तेंदुलकर स्वेच्छा से ओपनिंग करना चाहते थे, लेकिन टीम प्रबंधन को डर था कि नई गेंद से वह अपने बेस्ट बल्लेबाज को कहीं खो न दें. हालांकि तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की और उन्होंने केवल 49 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड से मिले 143 रन के लक्ष्य को 23.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
उस ओपनिंग पारी ने तेंदुलकर की जिंदगी ही बदल दी और वह उसके बाद हमेशा ओपनिंग करने लगे. तेंदुलकर ने अपने 49 शतकों में से 45 शतक बतौर ओपनर बनाए हैं.