दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन रोहित ने तीसरा दोहरा शतक जड़ रितिका को दिया था सालगिरह का तोहफा - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की जिंदगी में आज का दिन काफी स्पेशल है क्योंकि आज रोहित न सिर्फ शादी के बंधन में बंधे थे बल्कि उन्होंने अपने करियर का तीसरा और अभी तक का आखिरी दोहरा शतक भी जड़ा था.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Dec 13, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:10 PM IST

हैदराबाद : भारतीय दोहरे शतकवीर रोहित शर्मा जो भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए मश्हुर हैं, उनके लिए आज का दिन दोहरी खुशी लाया था. आपको बता दें कि रोहित और उनकी पत्नी रितिका आज ही के दिन चार साल पहले एक दूसरे के हो गए थे. साथ ही आज ही के दिन 2 साल पहले रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 208 रन जड़ श्रीलंकाई गेंदबाजों को रिमांड पर लिया था.

देखिए वीडियो
रोहित ने अपनी इस आतिशी पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाते हुए कुल 153 गेंदों में 208 रन बनाए थे. जहां भारत का स्कोर 394/4 तक पहुंच गया था और भारत ने ये मुकाबला रोहित के दोहरे शतक की वजह से 141 रनों के फर्क से जीत लिया था. गौरतलब है कि इस मैच में रोहित एक कप्तान का रोल भी अदा कर रहे थे.
रोहित और रितिका

भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला 13 दिसंबर 2017 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आई. एस बिंद्र मैदान में खेला गया था. रोहित की इस अद्भुत पारी को याद करते हुए आईसीसी ने ट्विट कर कहा, "208 *, 153 गेंद, 13 चौके, 12 छक्के आज ही के दिन रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक बनाया था. रोहित ने इससे पहले भी श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसमें उन्होंने 264* की पारी खेली थी. इसके अलावा उनका एक और दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी था.

Last Updated : Dec 13, 2019, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details