हैदराबाद : भारतीय दोहरे शतकवीर रोहित शर्मा जो भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए मश्हुर हैं, उनके लिए आज का दिन दोहरी खुशी लाया था. आपको बता दें कि रोहित और उनकी पत्नी रितिका आज ही के दिन चार साल पहले एक दूसरे के हो गए थे. साथ ही आज ही के दिन 2 साल पहले रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 208 रन जड़ श्रीलंकाई गेंदबाजों को रिमांड पर लिया था.
आज ही के दिन रोहित ने तीसरा दोहरा शतक जड़ रितिका को दिया था सालगिरह का तोहफा - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की जिंदगी में आज का दिन काफी स्पेशल है क्योंकि आज रोहित न सिर्फ शादी के बंधन में बंधे थे बल्कि उन्होंने अपने करियर का तीसरा और अभी तक का आखिरी दोहरा शतक भी जड़ा था.
Rohit Sharma
भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला 13 दिसंबर 2017 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आई. एस बिंद्र मैदान में खेला गया था. रोहित की इस अद्भुत पारी को याद करते हुए आईसीसी ने ट्विट कर कहा, "208 *, 153 गेंद, 13 चौके, 12 छक्के आज ही के दिन रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक बनाया था. रोहित ने इससे पहले भी श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसमें उन्होंने 264* की पारी खेली थी. इसके अलावा उनका एक और दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी था.
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:10 PM IST