नई दिल्ली:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 आज भी एक यादगार फाइनल के लिए याद किया जाता है लेकिन उस विश्व कप में रोहित शर्मा की शानदार पारियां को भी शायद ही कोई भूला पाए. कई क्रिकेट पंडित आज भी 2019 विश्व कप को 'ऑल अबाउट रोहित' के नाम से जानते हैं.
वहीं आज का दिन भी रोहित की करिशमाई बल्लेबाजी के नाम पर जाना जाता है. उन्होंने आज ही के दिन एक साल पहले वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया था. 6 जूलाई 2019 को रोहित शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप कैंपेन का 5 वां और आखिरी शतक जड़ा था. ये एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड था. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के नाम था. रोहित ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी. बता दें कि ये 5 वां शतक रोहित का ऑल ओवर छठा विश्व कप शतक था.