हैदराबाद : हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 264 रन बनाए थे. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये अभी भी किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है.
4 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान
32 वर्षीय रोहित को 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 264 रन ठोक दिए. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का ये चौथा मैच था जिसमें रोहित ने दुनिया को अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा को दिखाया.
रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बनाए. रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 404 रन बनाए थे. नुवान कुलशेखरा ने रोहित को पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया था. उसके बाद श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 251 रनों पर ही ढेर कर दिया और 153 रन से दमदार जीता हासिल की.