दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज के ही दिन रोहित ने दुनिया को दिखाया था अपना असली रूप, बनाया था दूसरा दोहरा शतक - रोहित

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज के ही दिन (13 नवंबर 2014) वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.

Rohit Sharma

By

Published : Nov 13, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 1:57 PM IST

हैदराबाद : हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 264 रन बनाए थे. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये अभी भी किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है.

देखिए वीडियो


4 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान



32 वर्षीय रोहित को 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 264 रन ठोक दिए. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का ये चौथा मैच था जिसमें रोहित ने दुनिया को अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा को दिखाया.

आईसीसी का ट्वीट

रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के लगाकर 264 रन बनाए. रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 404 रन बनाए थे. नुवान कुलशेखरा ने रोहित को पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया था. उसके बाद श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 251 रनों पर ही ढेर कर दिया और 153 रन से दमदार जीता हासिल की.



सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज


वनडे क्रिकेट में 8 बार दोहरा शतक लगाया गया है, जिसमें से तीन बार रोहित ने लगाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 209 रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 208 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में ये कारनामा किया था.

दूसरी बार दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम ने साबित किया कि बॉस कौन है : अख्तर



हाल ही में विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. उन्होंने दूसरे मैच में 85 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

Last Updated : Nov 13, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details