दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

800 टेस्ट विकेट, 1347 इंटरनेशनल विकेट: आज ही के दिन लिया था मुरलीधरन ने टेस्ट से संन्यास

श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने आज ही के दिन 800वां विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Murlidharan
Murlidharan

By

Published : Jul 22, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:विश्व क्रिकेट के महान ऑफ स्पिनरो में से एक मुथैया मुरलीधरन ने आज ही के दिन 800वां टेस्ट विकेट लिया था और इसी के साथ आज ही के दिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कहा था.

मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट भी लिए थे जो अपने आप में एक अद्भूत रिकॉर्ड है.

मुरलीधरन के दोनों फॉर्मेट में विकेट की बात करें तो उन्होंने वनडे में 534 विकेट लिए हैं और टी-20 में 13 विकेट लिए हैं. वहीं कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 1347 विकेट हैं.

मुथैया मुरलीधरन

आज ही के दिन गॉल के मैदान पर मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ खेले उस टेस्ट मैच में करिश्माई अंदाज में अपने 800 टेस्ट विकेट पूरा करते हुए संन्यास लिया था.

भारत के खिलाफ गॉल टेस्ट में उतरने से पहले मुरलीधरन के 792 विकेट थे. मुरलीधरन ने इस टेस्ट मैच में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को आउट किया. इसके बाद दो दिनों तक बारिश हुई और खेल नहीं हो पाया. हालांकि मैच के चौथे दिन भारत के 12 विकेट गिरे, जिसमें से 5 विकेट मुरलीधरन के नाम रहे. मैच के आखिरी दिन भारत के वीवीएस लक्ष्मण टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण 69 पर रन आउट हो गए.

मुरलीधरन को 800 विकेट के लिए एक सफलता की दरकार थी और उन्होंने प्रज्ञान ओझा को आउट कर इतिहास ही रच डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details