कोलकाता : क्रिकेट विश्व कप लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाई पर रखे गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो वह इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी गति और बाउंस से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और अब वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है, लेकिन इन तीनों में सिर्फ सैनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं है. सैनी इसके साथ ही खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर के साथ नेट गेंदबाजों के रुप में टीम के साथ 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड जाएंगे.
यें भी पढें: विश्वकप 2019: 'मैं राहुल द्रविड की वजह से जा रहा हूं इंग्लैंड'