दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑन-एयर हर्षा भोगले से भिड़े मांजरेकर, गुलाबी गेंद पर चर्चा करना पड़ा भारी - संजय मांजरेकर

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने अपने साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले का ऑन-एयर अपमान कर दिया था. दोनों पिंक बॉल से खेलने को लेकर चर्चा कर रहे थे.

SANJAY

By

Published : Nov 25, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 2:31 PM IST

कोलकाता :भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के बीच पिंक बॉल से खेलने की बात को लेकर ऑनएयर ही बहस छिड़ गई. इस बहस के दौरान मांजरेकर ने हर्षा भोगले का 'अपमान' कर दिया.


दरअसल, दोनों कमेंटेटर्स टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद के बारे में चर्चा कर रहे थे. हर्षा भोगले ने कहा,"जब इस मैच का पोस्टमार्टम किया जाएगा तब गेंद की दृश्यता एक चीज होगी, जिसके बारे में ध्यान देना जरूरी होगा."

संजय मांजरेकर
भोगले के इस सवाल पर भारत के लिए 37 टेस्ट खेल चुके मांजरेकर ने कहा,"मुझे ऐसा नहीं लगता. गेंद का दिखना कोई मुद्दा नहीं है."इसके बाद हर्षा ने कहा,"खिलाड़ियों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं." जवाब में मांजरेकर ने कहा,"आपको पूछना होगा, हमें नहीं. हर्षा केवल आपको ही जानने की जरूरत है, जिसने क्रिकेट खेला है उसे नहीं."फिर हर्षा ने कहा,"क्रिकेट खेलने के आधार पर सवाल पूछने की वजह कुछ सीखने से नहीं रोक सकते. ऐसा होता तो टी-20 क्रिकेट हो ही नहीं पाता." जवाब में मांजरेकर ने कहा,"बात मानता हूं लेकिन सहमत नहीं हूं."

यह भी पढ़ें- VIDEO: बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का हुआ रोका, टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी शादी

बता दें कि कोलकाता टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन के अंतर से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती. विराट की कप्तानी में भारत की ये लगातार 7वीं जीत है. इससे पहले भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी.

Last Updated : Nov 25, 2019, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details