दुबई :ओमान ने बुधवार को हांग-कांग को 12 रनों से हरा कर टी-20 विश्व कप क्वालिफायर बन गई है. साथ ही स्कॉटलैंड ने भी यूएई को 90 रनों से हरा कर क्वालिफाई कर लिया है.
ओमान ने हांग-कांग को हरा किया T20 World Cup में क्लालिफाई - ओमान
बुधवार को हांग-कांग और ओमान के बीच टी-20 विश्व कप क्वालिफायर का मैच खेला गया था जिसमें ओमान ने हांग-कांग को 14 रनों से हराया. इसी केस साथ ओमान ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.
ओमान और स्कॉटलैंड से पहले नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि अभी भी इन टीमों के बीच यूएई में जारी इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए होड़ लगी है.
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग-कांग ने नौ विकेट खो कर 20 ओवर में 122 रन बनाए. ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं नकरुल्ला राणा ने तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पांचवीं टीम बनी स्कॉटलैंड
हांग-कांग स्कॉट मेकिचनी के 44 रनों की और बिलाल खान के 23 रन दे कर चार विकेट लेने की बदौलत कड़ी टक्कर देने में कामयाब रही.