हैदराबाद : सहवाग, जिन्होंने एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में दो एथलीटों का इंटरव्यू लिया. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को क्रिकेटरों को मिलने वाली सुविधाओं की तुलना में बहुत कम सुविधाएं मिलती हैं.
एथलीटों को मिल रही होगी अच्छी सुविधा
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''मुझे हमेशा लगता था कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल क्रिकेट (आयोजनों) से बड़े हैं. मैं सोचता था कि इन एथलीटों को बहुत अच्छी तरह से देखा जाता होगा कि उन्हें अच्छा भोजन, न्यूट्रशियन के साथ- साथ चिकित्सकों और प्रशिक्षकों की सुविधा मिल रही होगी.''
"लेकिन जब मैं उनसे मिला और उनके बारे में पता चला तो मैंने महसूस किया कि हमें (क्रिकेटरों) जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, इन लोगों को उसका 10 या 20% भी नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद वो पदक जीत रहे हैं. उन्हें जो कुछ भी मिल रहा है वो उससे भी ज्यादा के हकदार हैं, क्योंकि वो भारत के लिए पदक जीत रहे हैं.