दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsPAK : दूसरे टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की जगह ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल - इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार को बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई.

Ollie Robinson replaces Stokes
Ollie Robinson replaces Stokes

By

Published : Aug 12, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:44 PM IST

साउथैम्पटन : ऑलराउंडर बेन स्टोक्स निजी कारणों से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स और जोस बटलर की शानदार पारियों से जोरदार वापसी करते हुए पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को जानकारी दी थी कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. ईसीबी ने हालांकि उनके हटने का सही कारण नहीं बताया.

देखिए वीडियो

रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वो इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. इंग्लैंड ने अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को भी हराया था जिसके साथ कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का प्रदर्शन

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने उतरेगी. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमीनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुरेन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, डोम सिबले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details