दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा- इस साल वनडे मैचों का ज्यादा महत्व नहीं - कोहली

कोहली ने कहा कि, 'यह साल टी-20 विश्व कप का है इसलिए वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं है. साथ ही कप्तान ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं.'

virat kohli
virat kohli

By

Published : Feb 8, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:39 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड ने शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई.

बेशक भारत को दूसरे वनडे में हार मिल गई हो और इसी के साथ वह तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा हो, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर टीम ने जिस तरह लड़कर मैच का अंत किया और फिर नवदीप सैनी की बल्लेबाजी प्रतिभा ने भी कोहली को खुश कर दियासैनी ने अंत में 45 रनों की पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई. इस साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदों को एक बार के लिए जिंदा कर ही दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में नवदीप सैनी का प्रदर्शन

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने दो अच्छे मैच खेले. यह प्रशंसकों के लिए अच्छा रहा. हमने जिस तरह से मैच खत्म किए उससे मैं काफी प्रभावित हूं. सैनी और जडेजा ने शानदार जुझारूपन दिखाया. जडेजा और सैनी को किसी तरह का संदेश नहीं गया था. हम नहीं जानते थे कि सैनी बल्ले से भी अच्छा कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुद से स्थितियों को पहचानें और लड़ें."

कोहली ने कहा कि चूंकि यह साल टी-20 विश्व कप का है इसलिए वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं है. साथ ही कप्तान ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम

कोहली ने कहा, "इस कैलेंडर ईयर में वनडे टी-20 या टेस्ट की तरह प्राथमिकता नहीं है. अंतिम मैच में हम अपने प्रयोग कर सकते हैं. हम निश्चित तौर पर बदलावों के बारे में सोचेंगे. हमारे पास खोने को कुछ नहीं है."

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details