दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गॉल टेस्ट में एजाज के पंजे ने श्रीलंका को फंसाया

गॉल टेस्ट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल के पांच विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए और श्रीलंका के सात विकेट 227 रनों पर चटका दिए.

Ajaz patel

By

Published : Aug 15, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:04 AM IST

गॉल : बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल के पांच विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के सात विकेट 227 रनों पर चटका दिए. श्रीलंका अभी भी कीवी टीम से 22 रन पीछे है.

निरोशन डिकवेला 39 और सुरंगा लकमल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़ लिए हैं. इसी जोड़ी पर तीसरे दिन श्रीलंका को बढ़त दिलाने का दारोमदार है.

एजाज के अलावा न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट और विलियम सोमरविले ने एक-एक विकेट लिए हैं. एजाज ने श्रीलंका के शुरुआती चार विकेट चटकाए. दिमुथ करुणारत्ने (39), लाहिरु थिरिमाने (10), कुशल मेंडिस (53) और एंजेलो मैथ्यूज (5) को पवेलियन भेजा. इसके अलावा एजाज ने धनंजय डी सिल्वा (5) को भी अपना शिकार बनाया.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड

बाउल्ट ने कुशल परेरा (1) और सोमरविले ने अकिला धनंजय (0) को आउट कर श्रीलंका का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 161 रन कर दिया था. डिकवेला और लकमल ने हालांकि टीम को 200 रनों से पहले ऑल आउट होने से बचा लिया.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों के साथ की थी. रॉस टेलर दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 86 के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए। पहले दिन पांच विकेट लेने वाले अकिला धनंजय दूसरे दिन विकेट नहीं ले पाए और लकमल ने किवी बल्लेबाजों को एक के बाद एक चलता कर टीम को 249 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details