दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलंबो टेस्ट : गेंदबाजों ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत

कोलंबो टेस्ट में दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने मेजबान श्रीलंका को हारा कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 65 रनों से मात दी.

NZvsSL

By

Published : Aug 26, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:42 AM IST

कोलंबो: गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां पी. सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को हार के लिए विवश कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 65 रनों से मात दी.

देखिए वीडियो

श्रीलंका ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (154) और बी.जे वाटलिंग (नाबाद 105) की दमदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी छह विकेट पर 431 रनों पर घोषित कर 187 रनों की बढ़त ले ली. मेजबान टीम इस बढ़त को उतार भी नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो पारी से मैच गंवा बैठी.

आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी घोषित की थी और श्रीलंका के पास इस मैच को ड्रॉ कराने का बेहतरीन मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी ने उसे हार के लिए मजबूर कर दिया.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (21), कुशल मेंडिस (20), सुरंगा लकमल (14) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. किवी टीम के लिए ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम सोमरविले ने दो-दो विकेट लिए. कोलिन डी ग्रांडहोम को एक विकेट मिला.

दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी. कोलिन डी ग्रांडहोम (83) अपने निजी स्कोर में मात्र दो रनों का इजाफा कर आउट हो गए. वाटलिंग के शतक के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पारी घोषित कर दी. वाटलिंग ने 226 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे.

न्यूजीलैंड जीता

इसके बाद कीवी गेंदबाज मेजबान टीम के विकेट लगातार अंतराल पर लेते रहे. पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका ने 33 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. दूसरे सत्र में हालांकि कीवी गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले पाए, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में मेहमान टीम ने श्रीलंका के बाकी के तीनों विकेट खो जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details