हैमिल्टन: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
NZ vs IND : न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में भारत को दिया 18 रन का लक्ष्य - Hamilton T20
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेडन पार्क मैदान पर खेला जा तीसरा मैच टाई हो गया. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में होगा. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए हैं.
NZ vs IND
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के बीच 47 रन की साझेदारी हुई. मार्टिन ने 21 गेंद में 31 रन बनाए. कोलिन मुनरो ने 16 गेंद में 14 रन की पारी खेली. मिशेल सैंटनर ने 11 गेंद में 9 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में केन विलियमसन ने सर्वाधिक 95 रन बनाए.
वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 85 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:49 AM IST