हैदराबाद : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को अपने घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. जिसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही थी. हालांकि सीरीज शुरु होने से पहले ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस सीरीज का अंत कुछ इस तरह से होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टी20 सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के साथ दूसरी टीमों को कड़ा संदेश दिया है. क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में वनडे और टेस्ट की तुलना में थोड़ा कमजोर नजर आती रही है लेकिन अब ऐसा कहना शायद गलत होगा.
जानिए कैसी रही भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टी20 सीरीज
पहला टी20
लोकेश राहुल और मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को छह विकेट के से हराकर अपने इस लम्बे दौरे का शानदार आगाज किया था.
पहले टी20 मैच का स्कोर कार्ड न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (नाबाद 54), कोलिन मुनरो (59) और केन विलियम्सन (51) की बेहतरीन पारियों के कारण 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को भारत ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल किया. भारत की ओर से केएल राहुल ने (56), कप्तान विराट कोहली (45) और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रन की पारी खेली थी.
ये भारत की टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले वो श्रीलंका और विंडीज को इससे ज्यादा रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए हरा चुकी है.
दूसरा टी20
दूसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड भारत ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑकलैंड में भी अपना विजयी तिरंगा लहराया. भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया और फिर 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
तीसरा टी20
तीसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया था, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती.
तीसरे टी20 मैच का सुपर ओवर इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. भारत का टी-20 में ये दूसरा टाई था. इससे पहले भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई खेला था.
चौथा टी20
न्यूजीलैंड का भाग्य सुपर ओवर में शायद उससे रूठा हुआ है क्योंकि चौथे मैच में एक बार फिर वो सुपर ओवर में भारत से हार गई और ऐसा पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में दूसरी बार हुआ है. स्काई स्टेडियम में चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए. निर्धारित ओवरों में मैच टाई रहा और इसी कारण सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ.
चौथे टी 20 मैच का स्कोर कार्ड सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 13 रन बनाए. भारत ने लोकेश राहुल के रूप में सुपर ओवर में अपना विकेट खोया लेकिन आउट होने से पहले राहुल एक चौका और एक छक्का लगा चुके थे. कप्तान विराट कोहली ने पांचवीं गेंद पर चौका मार भारत की जीत दिलाई और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे कर दिया.
चौथे टी20 मैच का सुपर ओवर पांचवां टी20
भारत ने बे ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रनों पर रोक दिया. भारत ने तीसरी बार घर के बाहर टी-20 सरीज में क्लीन स्वीप हासिल की है.
इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली टीम से बाहर थे उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा रोहित संभाल रहे थे लेकिन वो बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने की वजह से फील्डिंग के लिए नहीं उतरे, उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. बुमराह को मैन ऑफ द मैच जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
पांचवें टी20 मैच का स्कोरकार्ड 5 फरवरी से शुरु होगी वनडे सीरीज
बुमराह को पांचवें मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके इस दौरे का शानदार आगाज किया है. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.