माउंट माउंगानुई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल ग्राउंड में खेला जाना है वहीं इस मुकाबलें से पहले हुए टॉस में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना है. इस मैच में सबसे बड़ा बदलाव ये हुआ है कि केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है. वे अब इस टीम की कप्तानी भी करेंगे.
भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब इस मुकाबलें में को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वो सीरीज भी गंवा चुकी है.
भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम जहां इस मैच में खुद को क्लीन स्वीप से बचाना चाहेगी तो वहीं मेजबान न्यूजीलैंड की टीम तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी और टी-20 की क्लीन स्वीप का बदला लेना चाहेगी. वनडे सीरीज में अब तक का सफर चोटिल केन विलियम्सन के वापस लौटने से टीम को मजबूती मिलेगी.
भारत ने इस मैदान पर अपना पिछला वनडे मैच जीता था और वह एक बार फिर से उसी सफलता को दोहराकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा.
टीम:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड:मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम , जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, काइल जैमस्टन, हैम बेनेट