वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत होते ही मैच का अंत हो गया. दिन की शुरुआत करते हुए रहाणे और विहारी ने क्रीज पर कदम जमाया जिसके कुछ ही देर में रहाणे को बोल्ट ने और विहारी को साउदी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद एक नई जोड़ी से भारतीय पारी को आगे ले जाने की उम्मीद बंधी लेकिन वो भी ज्यादा देर तक कायम न रह सकी. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और अश्विन आए. इस वक्त ऋषभ पंत के पास हीरो बनने का मौका था लेकिन उन्होंने थोड़ी देर तक संघर्ष किया जब तक दूसरे छोर पर खड़े अश्विन को ग्रैंडहोम ने एलबीडब्लू कर हमला जारी रखा. अश्विन के विकेट के बाद इशांत शर्मा क्रीज पर आए और न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन को उनके खिलाफ उतारा गया.
जैमिसन की एक गेंद को भी छू पाना इशांत के लिए मुश्किल रहा वहीं 5 रन बनाकर इशांत जैमिसन का शिकार हुए. इसके बाद ऋषभ पंत भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक कर खड़े न हो सके और 25 रन बनाकर साउदी के हाथों चौथे दिन के 5वें शिकार बने जिसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटे. मात्र 8 रन की लीड देकर भारतीय टीम की दूसरी पारी का अंत हुआ.
इस मैच में भारतीय टीम एक बार भी वापसी न कर सकी जिसके चलते पहले से हारी हुई भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 10 विकटों से जीत दर्ज की.
इससे पहले भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर करने के बाद तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों से करने वाली न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 348 रनों पर ऑल आउट होने से पूर्व अपने खाते में 123 रनों का इजाफा कर भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली. उसके गेंदबाजों ने खासकर ट्रेंट बोल्ट ने ये सुनिश्चित किया कि भारत दूसरी पारी में भी आसानी से रन नहीं बना पाए. इस प्रयास में वो सफल भी रहे और स्टम्प्स की घोषणा तक भारत के चार विकेट 144 रनों पर चटका मैच पर अपना शिकंजा कस लिया. भारत अभी भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है.
तीसरे सत्र में आने के कुछ देर बाद मयंक भी साउदी की गेंद पर आउट हो गए. मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. मयंक का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. फिर बोल्ट ने कोहली को 113 रनों पर पवेलियन भेज भारत को चौथी सफलता दिलाई.