क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की दूसरी पारी को 124 रनों पर समेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन चेतेश्वर पुजारा (24) ने बनाए.
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही. भारत ने दूसरे ओवर में ही हनुमा विहारी (9) का विकेट खो दिया. अगले ही ओवर में बोल्ट ने पंत (4) को आउट किया. उसके बाद शमी और बुमराह भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रन पर आल आउट कर दिया था. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरी.
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 90 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे और उसे अब तक फिलहाल 97 रनों की ही बढ़त हासिल हुई है.
भारत की दूसरी पारी में ओपनर पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14, मयंक अग्रवाल ने तीन, चेतेश्वर पुजारा ने 88 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 24, कप्तान विराट कोहली ने 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14, अजिंक्य रहाणे ने नौ और उमेश यादव ने एक रन बनाया.
अग्रवाल का विकेट 8 के कुल योग पर गिरा जबकि शॉ 26 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. इसी तरह कप्तान कोहली 51, रहाणे 72, पुजारा 84 तथा यादव 89 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे.