माउंट माउंगानुई: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड में ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है. वे सोमवार को टीम के साथ जुड़ेगे.
सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे. कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.
मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि स्कॉट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है.
सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.
मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलेजिन और टिम साउदी इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल थे.
केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.
वे अब इंजरी से उबर चुके हैं, और उम्मीद है कि केन तीसरे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की जबकि 48 में हार मिली है. वहीं, एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे.
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते और 24 में हार मिली. एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका.
इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली और दो सीरीज ड्रॉ रहीं.
पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
अब सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.