दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND: कीवियों ने भारत को 5 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज - NZ vs IND

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत को पांच विकेट से हरा कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है.

NZvsIND
NZvsIND

By

Published : Feb 11, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:57 PM IST

माउंट माउंगानुई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को चार विकेट और फिर 22 रन से शिकस्त झेली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम
आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी कर न्यूडीलैंड के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद कीवियों ने पांच विकेट खो कर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. कीवी टीम की ओर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 66 रन और हेनरी निकोल्स ने 80 रन बनाए थे.कप्तान केन विलियमसन (22) और रॉट टेलर (12) जल्द पेवेलियन लौटे. जिमी नीशम भी महज 19 रन बना कर लौटे. टॉम लाथम 32 रनों की पारी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की अर्धशतकीय पारी के आखिरी में बल्लेबाजी कर अपना स्कोर लक्ष्य तक पहुंचाया.वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा. युजवेंद्र चहल सर्वाधिक तीन विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा के हाथ एक-एक विकेट लगा.
मार्टिन गप्टिल
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलक भारत ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 296 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र आठ रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. मयंक अग्रवाल महज एक रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बने.भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और वे भी नौ रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला, लेकिन शॉ भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके.तीसरे एकदिवसीय में पृथ्वी शॉ ने 42 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर रन आउट हुए.
हेनरी निकोल्स
इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. अय्यर 62 रन बनाकर जेम्स नीशम को अपना विकेट दे बैठे. अय्यर और लोकेश राहुल ने मिलकर 100 रनों की महत्वपूर्श साझेदारी की. श्रेयस के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने राहुल का साथ बखुबी निभाया. वहीं, मनीष पांड़े ने भी 48 गेंदों पर 42 रन बनाकर हैम बेनेट का तीसरा शिकार बने.

यह भी पढ़ें- NZvsIND: इयान चैपल को श्रेयस अय्यर ने छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम:भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराहन्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम , जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, काइल जैमस्टन, हैम बेनेट
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details