दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND: लंच तक भारत का स्कोर 79/3, शॉ, पुजारा और कोहली पवेलियन लौटे - भारत

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने गेंदबाजी चुनी थी वहीं ओवरकास्ट कंडीशन के चलते टिम साउदी और जैमीसन काफी घातक सिद्ध हो रहे हैं.

NZvsINd
NZvsINd

By

Published : Feb 21, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:52 AM IST

वेलिंग्टन:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है जिसका पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. वहीं मैच की शुरूआत में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने गेंदबाजी चुनी है जिसके बाद पहले सत्र तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन ही हो सका है.

शॉट लगाते पृथ्वी शॉ

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की जहां शॉ ने 16 रन के स्कोर पर टिम के हाथों अपना विकेट गवांया इसके बाद क्रीज पर पुजारा आए और 11 रन के निजी स्कोर पर काइल जैमिसन के शिकार हुए. 3 नंबर पर कप्तान विराट कोहली आए और 2 रन बनाकर स्लिप पर अपना विकेट देकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. फिलहाल क्रीज पर मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं.

टॉस के दौरान दोनों कप्तान

इस मैच के साथ भारत अपनी टेस्ट चैंपियनशिप में प्वांइट्स अर्जित करने का सफर जारी रखना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी टेस्ट टीम के लिए भी प्रोत्साहन का काम करेगी.

वहीं, दिसंबर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बोल्ट के हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण वो भारत के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज से बाहर होगए थे जिसका खामयाजा न्यूजीलैंड टीम का बखूबी झेलने को मिला.

एक क्लब मैच में खेलने के बाद बोल्ट ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है जब तक आपका हाथ टूटता नहीं है तब तक आपको पता नहीं चलता कितने निसहाय हो उसके बिना."

भारतीय बल्लेबाज

हालांकि उन्होंने बाद में अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि सबकुछ ठीक है बाकी कैच पकड़ने में उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है.

बोल्ट के अलावा रॉस टेलर के लिए वेलिंग्टन में खेला जाने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ये मैच टेलर का 100 वां टेस्ट है. वो तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले पुरुष या महिला खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने इस पहले महीने की शुरुआत में अपना 100 वां टी 20 मैच खेला और उनके खाते में 231 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पहले से मौजूद हैं.

आपको बता दें कि भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड को 5-0 हाराकर वाइट वॉश का स्वाद चखाया था उसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से मात दी थी.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

अपने वनडे के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में केन विलियम्सन इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की टीम के खिलाफ प्वाइंट्स अर्जित करना चाह रहे होंगे जो अभी 360 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर मौजूद है.

एक ओर भारत टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका के टॉप पर खड़ा है वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से हार के बाद 60 अंक लेकर छठे स्थान पर है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details