वेलिंग्टन:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है जिसका पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. वहीं मैच की शुरूआत में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने गेंदबाजी चुनी है जिसके बाद पहले सत्र तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन ही हो सका है.
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की जहां शॉ ने 16 रन के स्कोर पर टिम के हाथों अपना विकेट गवांया इसके बाद क्रीज पर पुजारा आए और 11 रन के निजी स्कोर पर काइल जैमिसन के शिकार हुए. 3 नंबर पर कप्तान विराट कोहली आए और 2 रन बनाकर स्लिप पर अपना विकेट देकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. फिलहाल क्रीज पर मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं.
इस मैच के साथ भारत अपनी टेस्ट चैंपियनशिप में प्वांइट्स अर्जित करने का सफर जारी रखना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी टेस्ट टीम के लिए भी प्रोत्साहन का काम करेगी.
वहीं, दिसंबर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बोल्ट के हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण वो भारत के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज से बाहर होगए थे जिसका खामयाजा न्यूजीलैंड टीम का बखूबी झेलने को मिला.
एक क्लब मैच में खेलने के बाद बोल्ट ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है जब तक आपका हाथ टूटता नहीं है तब तक आपको पता नहीं चलता कितने निसहाय हो उसके बिना."