दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज भी होगी मुश्किल : जहीर

जहीर ने एक कार्यक्रम को कहा है कि, 'न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. वह भारत को हराने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. लेकिन मुझे लगता है कि 5-0 से जीतना बड़ी उपलब्धि है.'

Zaheer khan
Zaheer khan

By

Published : Feb 3, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:58 AM IST

मुंबई: पूर्व टेस्ट गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय टीम द्वारा न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में दी गई 5-0 की हार की प्रशंसा की है लेकिन साथ ही कहा है कि 50 ओवरों की सीरीज में मेजबान टीम को हराना आसान नहीं होगा.

देखिए वीडियो

जहीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने जो किया उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए. न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज मुश्किल होने वाली है."

बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, "वनडे और टेस्ट जीतने के लिए भारत के लिए यह लय को बनाए रखने और समान आत्मविश्वास के साथ खेलने की बात है."

टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें बेहतर होंगी. न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. वह भारत को हराने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. लेकिन मुझे लगता है कि 5-0 से जीतना बड़ी उपलब्धि है."

गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को अपने हरफनमौला खेल के दम पर पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा पहली बार पांच मैचों की सीरीज में वाइट वॉश किया.

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 60, लोकेश राहुल के 45 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी.

अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details