दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND, चौथा दिन: मात्र 8 रन की लीड देकर भारतीय टीम पवेलियन पहुंची - अजिंक्य रहाणे

चौथे दिन के पहले सत्र के मध्य तक भारतीय टीम पूरी तरह से न्यूजीलैंड टीम गेंदबाजों के आगे नतमस्तक दिखी.

NZvsIND
NZvsIND

By

Published : Feb 24, 2020, 4:01 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:55 AM IST

वेलिंग्टन:न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत होते ही रहाणे को बोल्ट ने और विहारी, इशांत को साउदी ने अपना शिकार बनाया जिसके बाद अश्विन को ग्रैंडहोम ने पवेलियन पहुंचाया. एक छोर पर ऋषभ पंत से उम्मीद थी लेकिन वो भी 25 रन बनाकर साउदी के हाथों चौथे दिन के 5वें शिकार बने. जिसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटे. मात्र 8 रन की लीड देकर भारतीय टीम की दूसरी पारी का अंत हुआ.

शॉट लगाते रहाणे

भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर करने के बाद तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों से करने वाली न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 348 रनों पर ऑल आउट होने से पूर्व अपने खाते में 123 रनों का इजाफा कर भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली. उसके गेंदबाजों ने खासकर ट्रेंट बोल्ट ने ये सुनिश्चित किया कि भारत दूसरी पारी में भी आसानी से रन नहीं बना पाए. इस प्रयास में वो सफल भी रहे और स्टम्प्स की घोषणा तक भारत के चार विकेट 144 रनों पर चटका मैच पर अपना शिकंजा कस लिया. भारत अभी भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है.

वेलिंग्टन में भारतीय तिरंगा

मेहमान टीम के लिए अगर कोई बल्लेबाज चल सका था वो रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जिन्होंने 58 रनों की पारी खेली. ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ (14), चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (19) के विकेट ले भारत को परेशानी में डाल दिया. इस बीच मयंक ने एक छोर संभाले रखा.

दिन के दूसरे सत्र में दूसरी पारी खेलने उतरी भारत को पहला झटका 27 के कुल स्कोर पर शॉ के रूप में लगा। पुजारा 78 के कुल स्कोर पर टीम के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उनके आउट होते ही दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

वेलिंग्टन में मौसम का हाल

तीसरे सत्र में आने के कुछ देर बाद मयंक भी साउदी की गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. मयंक का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा। फिर बाउल्ट ने कोहली को 113 रनों पर पवेलियन भेज भारत को चौथी सफलता दिलाई.

इससे पहले, भारत को उम्मीद थी कि वो कीवी टीम को तीसरे दिन पहली पारी में जल्दी समेट देगा। जसप्रीत बुमराह ने बीजे वाटलिंग (14) और ईशांत ने साउदी (6) को आउट कर इसकी शुरुआत भी कर दी थी, लेकिन अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले छह फुट आठ इंच के काइल जेमिसन ने बल्ले से भी शानदार पारी खेली और कोलीन डी ग्रांडहोम के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रन जोड़ भारत को कोशिश पूरी नहीं होने दी. जेमिसन ने 45 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए. 295 के कुल स्कोर पर वह रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंस कर विहारी को कैच दे बैठे.

विकेट का जश्न मनाते इशांत

अश्विन ने डी ग्रांडहोम को भी अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. 310 के कुल स्कोर पर डी ग्रांडहोम विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए। उन्होंने 74 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बाद भारतीय गेंदबाजों को बाउल्ट ने परेशान किया.बोल्ट ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बना अपनी टीम को अच्छा स्कोर दिया। ईशांत ने उन्हें आउट कर कीवी पारी का अंत कर दिया.

न्यूजीलैंड का बल्लेबाज आउट होता हुआ

भारत के लिए ईशांत ने पांच विकेट लिए. अश्विन के हिस्से तीन और बुमराह तथा शमी के हिस्से एक-एक विकेट आया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details