वेलिंग्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबलें के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. जहां पहले ही सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब हुए. वहीं, मेहमान टीम ने अपनी पारी में 165 रन स्कोरबोर्पड पर लगाए. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरूआत करने हुए पहले सत्र के अंत तक 17 रन बनाए.
भारतीय पारी की बात करे तो रहाणे और पंत ने दूसरे दिन की शुरुआत की जिसके बाद एक रन को लेकर दोनों में सहमती न बन सकी और ऋषभ पंत ने अपना विकेट गवांया. रहाणे के साथ पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आई अश्विन के कंधो पर लेकिन वो आते ही गोल्डन डक आउट हुए.
रहाणे एक छोर से भारतीय इनिंग को संभाल रहे थे कि टिम साउदी ने उनका शिकार किया जिसके बाद इशांत शर्मा और शमी ने कुछ रन जोड़े. इसी बीच शमी को एक जीवनदान भी मिला. अपनी बारी आते ही काइल जैमिसन ने अपने जाल में फंसा कर इशांत का विकेट चटकाया फिर साउदी ने शमी का शिकार कर भारतीय पारी का अंत किया.