वेलिंगटन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर माउंट मोउनगानुइ में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणी किए जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दूसरे टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आर्चर को इंगित ताने को 'भयावह' बताया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि दोषियों को पुलिस के हवाले किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज में पकड़े जाने पर भविष्य में किसी भी मैदान पर उसके प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'हम बहुत निराश हैं. ये अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने सोमवार को मैच खत्म होन के बाद ट्वीट किया, 'अपनी टीम को बचाने के लिए संघर्ष करते समय नस्लीय टिप्पणी सुनकर काफी परेशान हुआ.' न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 65 रन से जीता लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा इस टिप्पणी की हो रही है.
जोफ्रा आर्चर और केन विलियमसन विलियमसन ने कहा, 'हम नस्लवाद के बिल्कुल खिलाफ है. इस तरह की घटना फिर नहीं होनी चाहिए.' न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वे मंगलवार को आर्चर से माफी मांगेगा.
वहीं कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनके कुछ गेंदबाज भी आर्चर से बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'भीड़ में से किसी एक मूर्ख ने टिप्पणी की है. उम्मीद है कि उसे सजा मिलेगी.' इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मामले की जांच में वे न्यूजीलैंड क्रिकेट की मदद कर रहे हैं.