दिल्ली

delhi

NZvsENG: बारिश से बाधित दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

By

Published : Dec 3, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 10:43 PM IST

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

NZvsENG

हैमिल्टन: कप्तान केन विलियमसन और बल्लेबाज रॉस टेलर की सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. इस ड्रॉ के साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैड के खिलाफ चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

मैच खत्म होने के बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर से हाथ मिलाते जो रूट

आखिरी दिन 140 रनों की बढ़त बनाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी. हालांकि बारिश और खराब मौसम की वजह से मैच को रोकना पड़ा और बाद में मैच को ड्रा घोषित कर खत्म कर दिया गया.

दूसरे टेस्ट मैच में एक ओर जहां न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं दूसरी ओर रॉस टेलर ने 19वां शतक पूरा किया.

देखिए वीडियो

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम लाथम की शतकीय पारी की बदौलत 375 रन बनाएं थे. इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 101 रनों की बढ़त ले ली. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के दोहरे और रोरी बर्न्स के शतक की मदद से 476 रन बनाए थे.

पहली पारी में शतक लगाने के बाद जो रूट

वहीं दूसरी पारी में महज 28 रनों पर टॉम लाथम और जीत रावल के विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की. कप्तान विलियमसन और टेलर के शतकों की मदद से दो विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर 140 रनों की बढ़त ले ली.

शुरूआती झटको के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और मैच आखिरकार ड्रॉ पर खत्म हुआ.

Last Updated : Dec 3, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details