दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsENG : न्यूजीलैंड 144/4, सैम करन ने लिए 2 विकेट - Day reports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड थोड़ी मुश्किल में दिखाई पड़ रही है. इंग्लैंड ने अपनी पहली में 353 रन बनाए जबकि मेजबान टीम ने स्टम्प्स तक पहली पारी में 144 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.

NZvsENG

By

Published : Nov 22, 2019, 3:23 PM IST

बे ओवल : इंग्लैंड के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान न्यूजीलैंड मुश्किल में दिखाई पड़ रहा है. इंग्लैंड ने अपनी पहली में 353 रन बनाए जबकि मेजबान टीम ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में 144 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. कीवी टीम पहली पारी की तुलना में 209 रन पीछे है.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के बल्लेबाज

हैनरी निकोल्स 26 और बीजे वॉटलिंग 6 रनों पर नाबाद लौटे. कीवी टीम ने जीत रावल (19), टॉम लैथम (8), कप्तान केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (25) के विकेट गंवाए हैं.

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने दो विकेट लिए हैं जबकि जैक लीच और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है.

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए. उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने 52, डोमिनिक सिब्ले ने 22, जो डेनली ने 74, बेन स्टोक्स ने 91, ओली पोप ने 29 और जोस बटलर ने 43 रनों की पारी खेली.

लीच 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट लिए जबकि कॉलिन ग्रैंडहोम को दो तथा नील वेगनर को तीन सफलता मिली.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details