क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम के रिटायरमेंट पर ट्वीट किया है. उन्होंने मैक्कुलम के करियर के अगले फेज के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं.
सोमवार को पूर्व कप्तान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वे ग्लोबल टी-20 कनाडा खेलने के बाद अपने क्रिकेट करियर का अंत कर देंगे. वे अब कभी मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इसके बाद बोर्ड ने उनके लिए खास संदेश भेजा है.
बोर्ड ने लिखा- कलिंग पार्क से लेकर लॉर्ड्स तक और उसके बीच में सब कुछ.. आपके प्लेइंग करियर के लिए आपको बधाई हो ब्रेंडन मैक्कुलम. माइक के पीछे के करियर और कचिंग के लिए आपको शुभकामनाएं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रेंडन मैक्कुलम के रिटायरमेंट प्लान के दिए संकेत, किया ऐसा TWEET - ब्रेंडन मैक्कुलम
ब्रेंडन मैक्कुलम ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद कीवी क्रिकेट बोर्ड ने उनको बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है.
![न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रेंडन मैक्कुलम के रिटायरमेंट प्लान के दिए संकेत, किया ऐसा TWEET](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4054654-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
MCC
यह भी पढ़ें- पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा क्रिकेट को अलविदा, GT20 के बाद नहीं दिखेंगे मैदान पर
गौरतलब है कि ब्रेंडन मैक्कुलम ने 101 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 6453 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने 260 वनडे मैच खेले हैं और 6083 रन बनाए. वहीं, 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2140 रन बनाए.