दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs WI : विलियमसन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक, 251 रन बना कर हुए आउट

इससे पहले केन विलियमसन ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन बनाए थे. अब 2020 में विंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 251 रन निकले हैं.

केन विलियमसन
केन विलियमसन

By

Published : Dec 4, 2020, 9:01 AM IST

हैमिल्टन :न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया. विंडीज के गेंदबाजी पर पूरी तरह से हावी केन ने 251 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZ vs WI: केमार रोच के पिता का हुआ निधन, दोनों टीमों ने काली पट्टी बांध कर दी श्रद्धांजलि

इससे पहले उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन बनाए थे. अब 2020 में विंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 251 रन निकले हैं. 412 गेंदों का सामना कर उन्होंने इस पारी में 34 चौके और दो छक्के लगाए.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन रॉस टेलर जल्द अपना विकेट गंवा बैठे थे फिर हेनरी निकोल्स भी आउट हो गए लेकिन केन एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने पहले अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक जमाया उसके बाद उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया.

दूसरे दिन के लंच तर विलियमसन 168 रन बना चुके थे. टॉम बंडल ने 58 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाए थे. मेजबान टीम तब तक 346/4 के स्कोर पर थी.

टेस्ट मैच के पहले दिन विलियमसन के नाबाद 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को सेडॉन पार्क की हरी भरी पिच पर दो विकेट पर 243 रन बनाए थे. विलियमसन के साथ रोस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे थे.

यह भी पढ़ें- युवी ने उड़ाई गिल की खिल्ली... बोले- जेब से हाथ निकालो, देश के लिए खेल रहे हो क्लब के लिए नहीं

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पिच पूरी तरह से घास से ढकी हुई थी और बारिश के कारण खेल भी देर से शुरू हुआ. वैसे पिच से गेंदबाजों को खास उछाल या स्विंग नहीं मिली जिसकी अपेक्षा की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details