दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs WI: केमार रोच के पिता का हुआ निधन, दोनों टीमों ने काली पट्टी बांध कर दी श्रद्धांजलि - Kemar Roach

गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के कुछ घंटे पहले केमार रोच को बुरी खबर मिली कि उनके पिता देहांत हो गया है.

NZ vs WI
NZ vs WI

By

Published : Dec 4, 2020, 8:13 AM IST

हैमिल्टन :न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधी. इसके पीछे का कारण ये था कि वे विंडीज के खिलाड़ी केमार रोच के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे थे. रोच के पिता का मैच से कुछ घंटे पहले ही निधन हुआ था.

गुरुवार को सेडन पार्क में खेले जा रहे मैच से कुछ देर पहले ही रोच को ये बुरी खबर मिली थी. हालांकि रोच ने मैच खेला और टॉम लाथम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. विकेट का जश्न मनाने के बजाए वे विकेट लेने के बाद घुटने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें- IPL की अगली नीलामी में कई टीमें मैक्सवेल को खरीदने का प्रयास करेंगी : वॉन

मैच के कुछ घंटे पहले विंडीज के टीम मैनेजर राउल लुईस ने बयान जारी कर कहा था, "CWI और वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम की ओर से मैं केमार और उनके परिवार को संवेदना देता हूं. अपने परिवार के सदस्य को खोना कभी आसान नहीं होता, ऐसे मुश्किल वक्त में हम केमार के साथ हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details