हैमिल्टन :न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधी. इसके पीछे का कारण ये था कि वे विंडीज के खिलाड़ी केमार रोच के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे थे. रोच के पिता का मैच से कुछ घंटे पहले ही निधन हुआ था.
गुरुवार को सेडन पार्क में खेले जा रहे मैच से कुछ देर पहले ही रोच को ये बुरी खबर मिली थी. हालांकि रोच ने मैच खेला और टॉम लाथम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. विकेट का जश्न मनाने के बजाए वे विकेट लेने के बाद घुटने पर बैठ गए.