क्वींस्टन :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान उनके दायां अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है.
विश्व के टी-20 के प्रारूप के नंबर-2 बल्लेबाज को गेंद फेंकते हुए चोट लगी. उसके बाद एक लोकल अस्पताल में गए और एक्स रे के बाद पता चला कि फ्रैक्चर हुआ है. 12 दिनों तक बाबर नेट सेशन का हिस्सा नहीं होंगे, इसका मतलब ये हुआ कि वे 18, 20 और 22 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे. ये मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन और नैपियर में खेला जाने वाला था.
इस बीच डॉक्टर्स बाबर को मॉनिटर करते रहेंगे और 26 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बता देंगे कि बाबर फिट हैं कि नहीं.
इससे पहले इमाम उल हक को बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था जिसके बाद डॉक्टर ने उनको 12 दिन आराम करने की सलाह दी है. वे शाहींस के लिए चार दिवसीय मैच नहीं खेल सकेंगे जो 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है.
वहीं, पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ग्रोईन से जूझ रहे हैं और उनको रविवार तक आराम करने को कहा है. पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "प्रोफेशनल क्रिकेट में इंजरी होती रहती है और निराश हूं कि बाबर टी-20 का हिस्सा नहीं होंगे. ये अच्छा मौका था जब हम पाकिस्तान को मजबूत टीम साबित कर पाते."