दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: ट्रेंट बोल्ट ने विराट को आउट करने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, खुद किया खुलासा - VIRAT KOHLI

ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद बताया कि उन्होंने किस तरह विराट कोहली को आउट किया.

NZ VS IND
NZ VS IND

By

Published : Feb 23, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:58 AM IST

वेलिंग्टन :न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को कहा कि वे विराट कोहली को लय में नहीं आने देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया जिससे भारतीय कप्तान को आउट किया.

ट्रेंट बोल्ट

कोहली 43 गेंदों में 19 रन की पारी खेलने के बाद बोल्ट की गेंद को हुक करने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बौठे. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी चार विकेट पर 144 रन बनाए और टीम अब भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से 39 रन पीछे है.

बोल्ट ने तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली के खिलाफ रणनीति का खुलासा करते हुए कहा,"उनकी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह विराट को भी पसंद है कि गेंद बल्ले पर आए. निश्चित तौर पर जब हम चूक करते हैं तो वो बाउंड्री जड़ देता है. हमारे नजरिए से हम इस पर रोक लगाने पा प्रयास कर रहे थे और निजी तौर पर मेरे लिए क्रीज का इस्तेमाल करना और शॉर्ट गेंद फेंकना अच्छी योजना थी जिससे कि उनकी रन गति पर लगाम लगाई जा सके."

ट्रेंट बोल्ट का पहली पारी में प्रदर्शन

बोल्ट ने साथी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी श्रेय दिया जिन्होंने राउंड क विकेट गेंदबाजी करते हुए शॉर्ट गेंदों से कोहली के बल्ले को खामोश रखा. बोल्ट ने कहा कि आजकल लाल गेंद काफी स्विंग नहीं करती और इसलिए कोण बनाने के लिए उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि फायदे की स्थिति ये रही कि मैं बेसिन रिजर्व पर काफी क्रिकेट खेला हूं. आमतौर पर हवा से निपटना सबसे मुश्किल होता है लेकिन अगर मैं कोण में बदलाव करूंगा और बल्लेबाजी को जो मैं कर रहा हूं, उसके साथ सामंजस्य नहीं बैठाने दूं तो इससे लय बिगड़ती है."

ट्रेंट बोल्ट

यह भी पढ़ें- U19 वर्ल्डकप के बाद भी यशस्वी का जलवा बरकरार, जड़ा शानदार शतक

30 साल का ये तेज गेंदबाज विकेट से खुश है और उन्होंने कहा कि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके वे न्यूजीलैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details