नई दिल्ली: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ-साथ चल रहे हैं. चाहे वो इस फॉरमेट में सबसे अधिक रनों की बात हो या फिर 50 से अधिक का स्कोर करने का, दोनों के बीच लगातार प्रतिस्पर्धा जारी है.
माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के साथ जारी पांचवें टी-20 मुकाबले से पहले टी-20 फारमेट में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित और कोहली बराबरी पर थे लेकिन 60 रनों की पारी के साथ अब रोहित अपने कप्तान से आगे निकल गए हैं.
रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित ने के नाम इस फॉरमेट में 25 ऐसी पारियां हो गई हैं, जो 50 रनों से अधिक की हैं. 108 टी-20 मैच खेल चुके रोहित ने 21 बार अर्धशतक लगाया है और उनके नाम इस फारमेट में सबसे अधिक चार शतक हैं.