ऑकलैंड : भारत ने पहले मैच में कीवी टीम के सामने 348 रनों की चुनौती रखी थी. इस विशाल लक्ष्य को हासिल करते हुए न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
मेरा काम है टीम को तेज शुरुआत देना
गुप्टिल ने शुक्रवार को कहा, "हम सकारात्मक रहना चाहते हैं. हम जब कल मैदान पर उतरेंगे तो देखते हैं कैसा खेलते हैं. अगर सकारात्मक रहने का मतलब अगर शुरुआत में दो विकेट जल्दी खो देना है तो यही सही. मेरा रोल टीम में बदलता नहीं है. मेरा काम है टीम को तेज शुरुआत देना."
गुप्टिल ने पहले मैच में हेनरी निकोलस के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी जिसमें गुप्टिल का योगदान 32 रनों का था. गुप्टिल ने कहा कि भारतीय स्पिनरों को न्यूजीलैंड में खेलना आसान है क्योंकि यहां गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्टिन गुप्टिल भारतीय टीम को कतई हल्के में नहीं लिया जा सकता
उन्होंने कहा, "ये पूरी तरह से अलग स्थिति है. आप यहां थोड़ा ज्यादा आक्रामक हो सकते हो क्योंकि यहां गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती. पहले मैच में हमने जिस तरह से स्पिनरों को खेला उससे हमें आत्मविश्वास मिला. भारतीय टीम को कतई हलके में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘भारत को हलके में लेना भारी भूल होगी. उसके पास विश्व स्तरीय मैच विनर हैं. हमें कल अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.''
मार्टिन गुप्टिल की पिछली पांच पारियां गुप्टिल का फॉर्म
33 साल के गुप्टिल हालांकि वनडे में ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. पिछले साल विश्व कप में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वो 50 का आंकड़ा छू नहीं सके हैं. गुप्टिल हालांकि अगले दो मैचों में पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं.
लाबुशेन के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- इस खिलाड़ी में मेरी झलक नजर आती है
उन्होंने कहा, "शरीर को लेकर समस्याएं, फॉर्म और इस तरह की चीजें ने मुझे परेशान किया है. उम्मीद है कि मैं विकेट पर खड़ा रहूं और बोर्ड पर अपनी टीम के लिए अच्छे रन बनाऊं."