दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs IND : केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड - VIRAT KOHLI

केएल राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के चार हजार रन पूरे कर लिए हैं.

NZ vs IND
NZ vs IND

By

Published : Feb 1, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:13 PM IST

वेलिंगटन : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने न्यूडीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में राहुल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है.

विराट कोहली


राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में अपने टी20 करियर में चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही राहुल टी20 में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

केएल राहुल
राहुल से पहले ये रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 138 पारियों में भारत के लिए ये कारनामा किया था. लेकिन राहुल कोहली से एक कदम आगे निकल गए हैं और उन्होंने महज 117 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. राहुल टी20 फॉर्मेट में इस मामले में दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- अपनी पत्नी संग ऑस्ट्रेलियन ओपन देखने पहुंचे शिखर धवन, देखें Pics

राहुल ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 40 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 146.43 की स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए दो शतक भी जड़े हैं. वहीं, आईपीएल में राहुल ने 67 मैच में 1977 रन बनाएं हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details