वेलिंगटन : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने न्यूडीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में राहुल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है.
NZ vs IND : केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड - VIRAT KOHLI
केएल राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के चार हजार रन पूरे कर लिए हैं.
NZ vs IND
राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में अपने टी20 करियर में चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही राहुल टी20 में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- अपनी पत्नी संग ऑस्ट्रेलियन ओपन देखने पहुंचे शिखर धवन, देखें Pics
राहुल ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 40 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 146.43 की स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए दो शतक भी जड़े हैं. वहीं, आईपीएल में राहुल ने 67 मैच में 1977 रन बनाएं हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है.Last Updated : Feb 28, 2020, 6:13 PM IST