वेलिंग्टन : भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बना भारत पर अच्छी बढ़त ले ली थी. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया.
पुजारा और कोहली सस्ते में हुए आउट
उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ 30 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन ही बना सके. ट्रेंट बोल्ट ने 27 के कुल स्कोर पर शॉ को आउट किया. चेतेश्वर पुजारा ने 81 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए और मयंक के साथ 51 रनों की साझेदारी की. बोल्ट ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया और इसी के साथ चायकाल की घोषणा कर दी गई. वहीं कप्तान विराट कोहली 43 गेंद में 19 रन ही बना सके. तीसरे दिन स्टंप्स तक अजिंक्य रहाणे (25) और हनुमा विहारी (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बना भारत पर अच्छी बढ़त ले ली थी.
काइल जेमिसन ने बनाए 44 रन
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच के तीसरे दिन 44 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को भारत पर 183 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ईशांत ने झटके 5 विकेट
न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के साथ की. जसप्रीत बुमराह ने बीजे वाटलिंग (14) को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटा कीवी टीम को दिन का पहला झटका दिया. इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया.
यहां लगा कि कीवी टीम अब जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन जेमिसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया. पहले डी ग्रांडहोम और जेमिसन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. अपना पदार्पण मैच खेल रहे जेमिसन गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बल्ले से भी शानदार खेल रहे थे और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में वह फंस कर छह रन से पचास का आंकड़ा हासिल करने से चूक गए. जेमिसन ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना कर चार छक्के और एक चौका मारा.
बोल्ट ने बनाए 34 रन
अश्विन ने डी ग्रांडहोम को भी अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. वो 43 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. उन्होंने 74 गेंदों का पारी में पांच चौके मारे. फिर बोल्ट ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बना कीवी टीम को 348 के कुल स्कोर तक पहुंचाया और यहीं ईशांत का पांचवां शिकार बने. बोल्ट के आउट होते ही कीवी पारी का अंत हो गया.
भारत के लिए ईशांत ने पांच विकेट लिए. अश्विन के हिस्से तीन तो बुमराह और शमी के हिस्से एक-एक सफलता आई.