दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउदी को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए मिली ये सजा - cricket

ये घटना बुधवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच के पहले ओवर में हुई जब साउदी अनुचित तरीके से अंपायर पर चिल्लाए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के पगबाधा विकेट को 'नॉट आउट' करार कर दिया गया था.

NZ vs AUS : Tim southee punished over his behaviour against umpire
NZ vs AUS : Tim southee punished over his behaviour against umpire

By

Published : Mar 5, 2021, 5:10 PM IST

वेलिंगटन :न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने के लिए फटकार लगाई गई.

साउदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टॉफ की आचार संहिता के लेवल एक के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.

विकेट की अपील करते टिम साउदी

ये भी पढ़े : फिंच की पारी से ऑस्ट्रेलिया की वापसी, जीत के साथ सीरीज बराबरी पर आया

इसके अलावा साउदी के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया. उन्होंने 24 महीने में इस तरह का पहला उल्लघंन किया है.

ये घटना बुधवार को मैच के पहले ओवर में हुई जब साउदी अनुचित तरीके से अंपायर पर चिल्लाए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के पगबाधा विकेट को 'नॉट आउट' करार कर दिया गया.

साउदी ने मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा प्रस्तावित जुर्माने और इस उल्लघंन को स्वीकार कर लिया है जिससे अधिकारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर क्रिस गाफाने और वायने नाइट्स, तीसरे अंपायर शॉन हेग और चौथे अधिकारी क्रिस ब्राउन ने उन पर आरोप तय किए थे.

ये भी पढ़े : IND vs ENG : ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक

लेवल एक उल्लंघन में न्यूनतम सजा अधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की 50 प्रतिशत फीस और एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details