दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2011 WC फाइनल की आखिरी गेंद पर छक्का खाने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

नुवान कुलसेकरा

By

Published : Jul 24, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:46 PM IST

कोलंबो: नुवान कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं. उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं.

तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा

इसके अलावा वो टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है. कुलसेकरा के खाते में 58 मैचों में 66 विकेट हैं. मलिंगा भी बांग्लादेश के साथ पहले वनडे मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.

नुवान कुलसेकरा

कुलसेकरा ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था.

आपको बता दें कुलसेकरा 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटका चुके हैं.

Last Updated : Jul 24, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details