हैदराबाद: 'दादा' के नाम से मशूहर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 में कोलकाता में हुआ था और उन्होंने 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
सौरव गांगुली के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में मैच जीतने शुरू किए. भारतीय प्रशंसकों के प्यारे 'दादा' आज 47 साल के हो गए हैं. उनके फैंस ने उन्हें 'प्रिंस ऑफ कोलकाता', 'बंगाल टाइगर' और 'दादा' जैसे नाम दिए थे. इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गजों ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में ट्विटर के जरिए जन्मदिन की बधाई दी -
वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 56'' कप्तान. 56 इंच सीना, सातवें महीने का आठवां दिन, 8*7= 56 और विश्व कप में औसत 56. हैप्पी बर्थडे दादा.
गांगुली की कप्तानी में नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम किरदार निभाने वाले मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, " भारतीय क्रिकेट में शानदार बदलाव लाने वाले शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, एक शानदार लीडर, जिसने उन लोगों का साथ हमेशा दिया जिनपर वे पूरी तरह भरोसा करते थे. लेकिन ऐसे कौन चढ़ता है".
कैफ ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते अंत में लिखा कि 'लेकिन ऐसे कौन चढ़ता है'.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे दादा. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्तंभ रहे हैं. हर चीज के लिए आपके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. आप एक सच्चे लेजेंड है.
वी वी एस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, "बहुत बहुत बधाइयाँ, हैप्पी बर्थडे दादा. आपकी सफलता के लिए मंगलकामना.
वी वी एस लक्ष्मण का ट्वीट गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए हैं जबकि 113 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 7212 रन निकले हैं. गांगुली वनडे में भारत की ओर से तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने सालों तक भारतीय टीम की पारी शुरू की और 136 मैचों में 6609 रन बनाए. इसमें 21 बार शतकीय साझेदारी और 23 बार अर्धशतकीय साझेदारी शामिल हैं.