लंदन : इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर ने 2020 सीजन के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ करार किया है. अब्बास सीजन के पहले 9 मैचों के लिए नॉटिंघमशायर के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद वो इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
नॉटिंघमशायर ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ किया करार - मोहम्मद अब्बास
29 वर्षीय अब्बास ने 2017 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं.
Mohmmad Abbas
अब्बास ने नॉटिंघमशायर के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, "ट्रेंट ब्रिज एक शानदार जगह है और अगले सीजन में नॉटिंघमशायर से जुड़ने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता. इस क्लब का शानदार इतिहास है और इसके लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित हूं."
29 वर्षीय अब्बास ने 2017 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं.