दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम पर नहीं, राजस्थान रॉयल्स पर ध्यान केंद्रित : सैमसन - आईपीएल 2020

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल-13 की तूफानी शुरुआत की है. वो उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक जमाएं हैं.

Samson
Samson

By

Published : Oct 1, 2020, 5:48 AM IST

जयपुर : संजू सैमसन अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक बनाया. इस सीजन में अब तक उनका स्ट्राइक रेट 201.20 का रहा है. हालांकि तीसरे मैच में सैमसन का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 8 रन ही बना सके.

शॉट खेलते हुए संजू सैमसन

25 वर्षीय सैमसन के इस प्रदर्शन से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उनकी संभावना बढ़ती जा रही है लेकिन सैमसन का कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर केंद्रित है.

सैमसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं भारतीय टीम में जगह बना भी सकता हूं और नहीं भी लेकिन मैं इस चीज को लेकर आश्वस्त हूं कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा हूं." उन्होंने कहा, "केवल एक ही चीज जिसे लेकर मैं निश्चित हूं और वो ये है कि मैं अच्छे फॉर्म में हूं और मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं तथा आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं."

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह 'कोई नहीं खेल सकता' और 'किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये'.

संजू सैमसन और शेन वॉर्न

सैमसन ने अपनी तुलना धोनी के साथ करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा, "मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिए. एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए इससे अलग छोड़ देना चाहिए. मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता. वो भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं."

वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के तेजतर्रार बल्लेबाज संजू सैमसन से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने से वो भारतीय टीम में सभी प्रारूपों में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details