दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं विश्व कप में विंडीज के लिए लंबे छक्के जड़ने के लिए बेसब्र हूं' - KKR

आईपीएल की टीम केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने विश्व कप के लिए टीम में उन्हें चुने जाने पर हैरानी नहीं जताई है. 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप शुरु होने जा रहा है और रसेल वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं.

Andre Russell

By

Published : Apr 27, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 9:32 PM IST

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे आंद्रे रसेल ने कहा है कि वो विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुने जाने से हैरान नहीं हुए थे.

उन्होंने कहा कि वो अपने देश की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और लंबे छक्के मारने के लिए बेसब्र हैं. आपको बता दें इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से विश्व कप की शुरुआत हो रही है.

केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल

रसेल ने कहा,"मैं विश्व कप टीम का हिस्सा बनने से हैरान नहीं हूं. मैं अच्छा कर रहा हूं. मुझे मेरे प्रशिक्षकों, चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल है. मैं वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने और छक्के जड़ने को लेकर काफी बेसब्र हूं. मैं यहां (आईपीएल) में जो कर रहा हूं वही वेस्टइंडीज के लिए करना चाहता हूं और शतक लगाना चाहता हूं."

गौरतलब है कि रसेल ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी वनडे जुलाई 2018 में खेला था. इसके बाद इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया था, लेकिन वो अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे.

विंडीज के लिए आंद्रे रसेल

रसेल ने कहा,"मैं इंग्लैंड के खिलाफ मैच देख रहा था लेकिन कुछ कर नहीं पा रहा था."

Last Updated : Apr 27, 2019, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details