दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'आईपीएल में बोली मेरे हाथ में नहीं, अभी न्यूजीलैंड दौरे पर पूरा फोकस कर रहा हूं'

हनुमा विहारी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'आईपीएल में बोली मेरे नियंत्रण में नहीं है और मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. आईपीएल की इस साल की नीलामी में विहारी को कोई भी खरीदार नहीं मिला है.

HANUMA
HANUMA

By

Published : Dec 29, 2019, 11:47 AM IST

कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी को आईपीएल में किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा लेकिन वे आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.

पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन फ्रैंचाइजी से रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने खुद को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में रखा था. किसी भी फ्रैंचाइजी ने हालांकि उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई.

बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के बाद आंध्र प्रदेश टीम के इस खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आईपीएल में बोली मेरे नियंत्रण में नहीं है और मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. मेरा काम मैच खेलना और जीतना है. मैंने राज्य की टीम के लिए सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करुंगा.'

हनुमा विहारी

ये भी पढ़े- पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस महान खिलाड़ी को बनाया था अपना पहला शिकार

भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके विहारी के नाम टी20 में चार अर्धशतक हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 112 से ज्यादा है. वे अब न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे.

26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रहा हूं. मुझे वहा इंडिया ए के लिए दो मैच और फिर टेस्ट सीरीज (फरवरी-मार्च में भारतीय टीम का दौरा) में खेलना है.

ये हमारे लिए काफी अहम सीरीज होगी क्योंकि इसके बाद हमारा अगला टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. मैं ए टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details