दुबई: आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने कहा है कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि उन्होंने इतनी तेज गेंद फेंकी हैं.
नॉर्टजे ने बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये इस सीजन के अलावा आईपीएल में हुए सभी सीजन की सबसे तेज गेंद है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से मात दी.
आईपीएल की वेबसाइट पर एक वीडियो में नॉर्टजे ने अपने टीम साथी शिखर धवन के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मुझे इस चीज के बारे में बाद में पता चला. उस समय मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मैं अपनी गति को लेकर काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं. तेज गेंदबाजी के लिए सही एट्टीट्यूड की जरुरत होती है लेकिन उसके अलावा गेंद को सही जगह पर डालना भी जरूरी है."