दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज में भारतीय टीम पर हमले का खतरा, BCCI ने कही ये बात - india tour of wi tour भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने भारतीय टीम पर खतरे की खबरों को अफवाह बताया है.

team india

By

Published : Aug 18, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर कोई खतरा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम पर हमला होने की धमकी मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली है. खबरों के अनुसार, पीसीबी को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई है.

पीसीबी ने इस ईमेल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा है. बीसीसीआई ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दे दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम

हालांकि, आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की खबर को अफवाह बताया है. बीसीसीआई ने भी इन खबरों का खंडन किया है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोई खतरा नहीं है.

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीन अगस्त को गई और तीन सिंतबर तक रहेगी. भारतीय टीम पहले ही टी-20 और वनडे सीरीज जीत चुकी है. दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details