कोई भी टीम ऐसी शुरुआत नहीं चाहेगी : कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से मिली शिकस्त के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी टीम इस तरह की शुरुआत नहीं चाहेगी.
![कोई भी टीम ऐसी शुरुआत नहीं चाहेगी : कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2781178-923-52aa48e7-9f32-4332-8b93-0b5f51b69be6.jpg)
Virat Kohli
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से मिली शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "कोई भी टीम इस तरह से शुरुआत नहीं करना चाहेगी लेकिन खेल में इस तरह का होना अच्छी बात है. मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये से मैं खुश हूं. मुझे पता है कि हमारी बल्लेबाजी सही नहीं थी और हम वापसी करेंगे."
चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बैंगलोर के कप्तान ने कहा, "विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रहा था. हमें लगा कि यहां पर 140-150 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा. लेकिन टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी."
कोहली ने टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर कहा, "वो (सैनी) 150 किलोमीटर की रफ्तार के आस-पास गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि अच्छा है. वो एक घातक गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं और हम उन पर नजर रख रहे हैं." सैनी ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.