दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कराची के खिलाड़ी डरपोक, अपने पतन के खुद जिम्मेदार : शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से सरफराज अहमद को हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में लाहौर बनाम कराची का विवाद भी सामने आ गया है.

Shoaib Akhtar

By

Published : Oct 19, 2019, 8:53 PM IST

लाहौर : सिंध प्रांत की राजधानी कराची के रहने वाले सरफराज को पद से हटाए जाने के खिलाफ सिंध के राजनेताओं के बयान आए हैं. इस पर पंजाब से ताल्लुक रखने वाले पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि 'कराची के डरपोक क्रिकेटर अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार हैं.'



शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, "जब मेरे जैसा पंजाबी एक कराची के खिलाड़ी (सरफराज) से कह रहा है कि डटकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करो और इसके बाद भी वह फेल हो जा रहा है तो फिर इसके लिए हम (पंजाबी) कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं."

सरफराज अहमद

असद शफीक का नाम रूट, कोहली और बाबर के साथ आना चाहिए



अख्तर ने कहा, "ये दुखद है कि टीम में कराची का अब केवल एक ही खिलाड़ी, असद शफीक बचा है और वो भी डरपोक इनसान है. 64 टेस्ट खेलने के बाद शफीक का नाम जो रूट, विराट कोहली और बाबर आजम के साथ आना चाहिए था लेकिन वो इनके आसपास भी नहीं है और इसकी वजह कराची के खिलाड़ियों की मानसिकता और उनका नर्वस व्यक्तित्व है."

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज से कोहली को दिया जा सकता है आराम



मिकी आर्थर की जगह खुद चार्ज संभालें

अपने समय में रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले अख्तर ने कहा, "हम सरफराज को सिर्फ समझा ही सकते थे कि (तत्कालीन कोच) मिकी आर्थर की जगह खुद चार्ज संभालो, नए खिलाड़ियों को मौका दो. दुर्भाग्य से सरफराज ने बात नहीं सुनी. ये स्थिति उसने खुद पैदा की. बीते दो साल में सरफराज मुझे एक डरपोक कप्तान लगा. इसका खामियाजा अब उसे भुगतना पड़ा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details