दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाकिब पर नहीं होगी कानूनी कार्रवाई, पर नोटिस का देना होगा जवाब - Shakib

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ चौधरी ने कहा है कि, 'यह बोर्ड का अंदरूनी मामला है और इसलिए शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है.'

Shakib

By

Published : Oct 29, 2019, 10:17 AM IST

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) शाकिब अल हसन पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि केंद्रीय अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए टेस्ट और टी20 कप्तान को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा.

शाकिब को देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी ने अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया था. केंद्रीय अनुबंध की शर्तों के अनुसार यह उल्लंघन है और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली थी.

लेकिन बीसीबी सीईओ चौधरी के अनुसार शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

शाकिब अल हसन

उन्होंने एक अखबार से कहा, "यह बोर्ड का अंदरूनी मामला है और इसलिए शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. उन्हें हालांकि इसका जवाब देना होगा कि उन्होंने यह प्रायोजन अनुबंध क्यों किया जो कि केंद्रीय अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है."

इससे पहले बीसीबी अध्यक्ष ने केंद्रीय अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने और क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के लिए इस सीनियर क्रिकेटर को आड़े हाथों लिया था.

हसन ने कहा था, "हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. हम इस मामले में किसी को नहीं बख्शेंगे. हम मुआवजे के लिये कहेंगे।.हम कंपनी और खिलाड़ी दोनों से मुआवजा चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details