दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के कारण खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे का बहिष्कार नहीं किया : श्रीलंका - पाकिस्तान दौरे

श्रीलंका के मंत्री हरिन फर्नांडो ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के कारण ही श्रीलंका के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया.

Sri Lanka

By

Published : Sep 11, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:56 AM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के खेल मंत्री फर्नांडो ने कहा कि 10 खिलाड़ियों ने 2009 की घटना के आधार पर पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया. आतंकवादियों ने 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

श्रीलंका के खेल मंत्री फर्नाडो



हम पाकिस्तान को उसी के घर में हराएंगे



उन्होंने ट्वीट करके लिखा, "इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में नहीं खेलने के लिए प्रभावित किया. कुछ लोगों ने 2009 की घटना के कारण इस दौरे पर न जाने का फैसला किया. उनके फैसले का सम्मान करते हुए हमने उन खिलाड़ियों को चुना, जो यात्रा करने के इच्छुक थे. हमारी टीम में पूरी ताकत है और हमें उम्मीद है कि हम पाकिस्तान को उसी के घर में हराएंगे."

श्रीलंका के खेल मंत्री फर्नांडो का ट्वीट



हमले के बाद श्रीलंका ने कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. घटना के बाद श्रीलंका की टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है.



इस दौरे से हटे खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी



लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला सहित श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले दौरे से खुद को अलग कर लिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details